यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की..
तुम्हें देखा तो लगा..एक बार और देख लूँ😍
You to aadat nhi mujhe mud k dekhne ki ....
Tumhe dekha to laga
Ek baar or dekh lu..
वो रख ले मुझे अपने पास कहीं क़ैद करके,
काश के मुझसे कोई ऐसा क़ुसूर हो जाये।
मेरे होठों ने हर बात छुपा कर रखी थी,
आँखों को ये हुनर कभी आया ही नहीं।
याद बनकर जो तू मेरे साथ रहती है
तेरे इस एहसान का सौ बार शुक्रिया
कभी तो इतने करीब आओ
की सांसें एक हो जाएँ
वो रख ले मुझे अपने पास कहीं क़ैद करके,
काश के मुझसे कोई ऐसा क़ुसूर हो जाये।
तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल बदल कर
मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम.
0 Comments